Wednesday, May 8th, 2024

बीयू में गेट बंद कर किया जा रहा सांप से अलर्ट

भोपाल।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) इन दिनों बारिश के साथ ही सांप-बिच्छुओं का आतंक बना हुआ है। बीयू परिसर में लगे पेड़ पौधे पर्यावरण दृष्टि से तो ठीक हैं, लेकिन इन दिनों बारिश अधिक होने कारण सांप-बिच्छू व अन्य जीव जंतु आॅफिसों व कर्मचारियों के आवासों में घुस रहे हैं। इसके चलते कर्मचारी अधिकारी खासे परेशान हैं।

बीयू में रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने बने पात्रता विभाग में शनिवार को सांप घुस गया था। यहां कार्यरत कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा बंद कर सर्प विशेषज्ञ सलीम खान को बुलाया। जब तक सलीम खान पहुंचे, तब तक सांप जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते बाहर चला गया। सर्प विशेषज्ञ को सांप नहीं मिलने के कारण कर्मचारी दहशत में हैं, उन्होंने पात्रता विभाग का दरवाजा परमानेंट बंद कर उस पर नोटिस चस्पा कर दिया है, जिस पर लिखा सावधान अंदर सांप है। ज्ञातव्य हो कि बीयू के पूरे परिसर में घने पेड़-पौधे लगे हुए हैं। सत्य भवन सहित प्राय: सभी विभाग पेड़-पौधों के बीच ढंके हुए हैं। उधर कर्मचारी-अधिकारी आवासों के चारों तरफ गाजर घास व पेड़ पौधे लगे हुए हैं। इसके चलते कई कर्मचारियों के घरों में सांप घुस चुके हैं। यहां कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ रही है।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

10 + 7 =

पाठको की राय